Google Pay Loan: Google Pay में पैसे खत्म होने पर अब खुद ये App देगी आपको पैसा

दरअसल हाल ही में गूगल इंडिया ने भारत में सभी छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए अपने एप्लीकेशन में Google Pay Loan की सुविधा को शुरू किया हैं, जिसके तहत जब आपके Google Pay में पैसे नही होंगे तब आपको गूगल पे लोन की तरफ से पैसे मिल जाएंगे। आज के इस लेख में आप इस नए Google Pay Loan के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने वाले हैं।

111 रुपये की किस्त पर लोन कैसे मिलेगा?

गूगल इंडिया ने ट्विटर (X) प्लेटफार्म पर भारत में काम कर रहे छोटे व्यापारियों के लिए Sachet लोन की सुविधा को शुरू किया हैं, ताकि छोटे व्यापारी भी अपने बिजनेस को आसानी से आगे बढ़ा सके। गूगल के मुताबिक इस लोन सुविधा कि मदद से भारत के व्यापारी कम से कम 15,000 रुपए तक का भी लोन ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें हर महीने सिर्फ 111 रुपए की किश्त का भुगतान करना पड़ेगा।

Loan

क्या होता हैं सैशे (Sachet) लोन?

सैशे लोन एक तरह के बिल्कुल छोटे लोन होते हैं, जो आपको बहुत ही कम Tenure के लिए मिल जाते हैं। आमतौर पर ये लोन प्री अप्रूव्ड होते हैं और बहुत ही आसानी से किसी को भी मिल जाते हैं। इस तरह के लोन की किश्तें भी बहुत कम बनती हैं, जिसके कारण इन्हे आसानी से चुकाया भी जा सकता हैं।

Google Pay Loan Important Detail

Article Name  Google Pay Loan Details Loan App Name- Google Pay Business Minimum Loan Amount- ₹15,000 Starting Monthly EMI- ₹111 Loan Lender- DMI Finance, Axis Bank, ICICI Bank

Google Pay Loan Important Detail